वाराणसी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में राजातालाब क्षेत्र के गंजारी गांव में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का स्वागत द्वार बन कर तैयार हो गया है। एल एन टी कंपनी की यूनिट के अधिकारियों ने स्टेडियम के स्वागत द्वार के बाहरी लुक का सर्वेक्षण किया।
एल एन टी कंपनी से जुड़े अधिकारी सुमित ने कहा कि वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का स्वागत द्वार बन कर तैयार हो गया है। वही स्टेडियम निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ रखी है और इसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा। दर्शकों के बैठने के स्थान को फाइनल किया जा रहा है। लाइटिंग का कार्य भी 80 फीसदी हुआ है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एल एन टी कंपनी को वाराणसी में तीस हजार दर्शक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम बनाने का आर्डर दिया था। आईसीसी मानकों के अनुसार कंपनी डिस्प्ले स्कोर बोर्ड, फ्लड लाइट्स, कॉर्पोरेट बॉक्स, वीआईपी लाउंज तैयार करेगी। साथ ही स्टेडियम में कार्यालय क्षेत्र, प्रसारण, प्रेस कॉन्फ्रेंस क्षेत्र, रसोई भोजन क्षेत्र और एक अभ्यास मैदान भी बनाएगी।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने दी बड़ी सौगात, इन पांच आवासीय योजनाओं से पूरा होगा खुद के घर का सपना
विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी दाखिल करेंगे अपना नामांकन पत्र आज
संसद का मानसून सत्र आज समाप्त होगा
मोहम्मद रिजवान का बड़ा फैसला, पाकिस्तान Asia Cup टीम से बाहर किए जाने के बाद अब इस टीम के लिए खेलेंगे
सांप ने किसान को काटा तो गुस्से में किसान ने सांपˈ को ही काटकर खा गया फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते