रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राम लला पूजा समितिकी ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया.
इस मौके पर समिति के दर्जनों श्रद्धालूओं ने माता को अगले साल फिर आने के निवेदन के साथ भावाभिनी विदाई दी.
इसके पूूूर्व जिला स्कूल के पंडाल परिसर से मां बजे मां दुर्गा की प्रतिमा को भजन कीर्तन करते हुए समिति के सदस्यों ने मां की अलौकिक प्रतिमूर्ति को ट्रैक्टर पर विराजमान किया और भोग लगाकर पूजा-अर्चना की.
साथ ही बड़ा तालाब में नम आंखों से मां को विदाई दी. इस दौरान ताशा पार्टी, भजनों के संग सैकडाें भक्त मां की अगुवाई की और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया.
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव कुणाल अजवानी प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत रोहित पांडेय, मनीष लोधा, रवि प्रकाश टुन्ना, मुरारी बजाज, दीपक चौधरी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
'आई लव मोहम्मद' तस्वीर पर ओवैसी का इनकार, बोले- मेरी फोटो क्यों लगाई, ये तो गुनाह है!
कांतारा चैप्टर 1 ने उड़ाया गर्दा, पहले दिन की कमाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
नीति आयोग के पॉलिसी पेपर का उद्देश्य भारत के निवेश माहौल को मजबूत बनाते हुए विदेशी निवेशकों की चिंताओं को दूर करना
'जाने की कोशिश करेंगे, जा सके तो जाएंगे' सपा नेता माता प्रसाद पांडे को पुलिस ने बरेली जाने से रोका
PM Modi: बिहार के लिए आज पीएम मोदी करेंगे तोहफों की बारिश, युवाओं को मिलेगा बड़ा लाभ