अगली ख़बर
Newszop

तमलूक में नौकरी गंवाने वाली शिक्षिका का निधन

Send Push

तमलूक, 0५ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोलकाता के एक अस्पताल में नौकरी गंवाने वाली शिक्षिका अर्पिता दास माईति का निधन हो गया. उनकी उम्र ३५ वर्ष थी. अर्पिता लंबे सात वर्षों तक तमलूक के डहोरपुर तफशिली हाई स्कूल में एकादश और द्वादश कक्षा की शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं.

परिवार के अनुसार, २०१६ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसएससी के पूरे भर्ती पैनल को रद्द कर दिया गया था, और इसी समय अर्पिता की नौकरी भी चली गई. नौकरी खोने का मानसिक आघात उन्हें काफी प्रभावित कर गया. इसके कुछ समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें विभिन्न शारीरिक समस्याओं के कारण स्ट्रोक भी हुआ. उनकी बीमारी के कारण वे नई एसएससी Examination भी नहीं दे सकीं.

आदेश के अनुसार, ‘टेंडर्ड’ सूची में जिनके नाम थे, वे किसी भी तरह नई Examination में शामिल नहीं हो सकते थे.

पड़ोसियों के अनुसार, २०२५ में उन्होंने एसएससी भर्ती Examination में भाग लेने के लिए फॉर्म भरा था, लेकिन उनका एडमिट कार्ड रद्द कर दिया गया. इसके बाद वह मानसिक रूप से और अधिक कमजोर हो गईं.

तमलूक नगर पालिका के पार्षद और स्कूल प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य चंचल खाड़ा ने कहा कि अर्पिता अपने काम और समर्पण के लिए इलाके में जानी जाती थीं. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है.

अर्पिता दास माईति के आकस्मिक निधन से शिक्षक समाज और छात्रों में गहरा शोक है.

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें