उदयपुर, (Udaipur Kiran News). उदयपुर पुलिस ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान दो संदिग्ध डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा है. प्रतापनगर और सुखेर थाना क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों से एक-एक अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया. जांच में सामने आया कि दोनों अभ्यर्थी मूल उम्मीदवार नहीं थे और किसी अन्य के नाम से परीक्षा देने पहुंचे थे.
न्यू भूपालपुरा स्थित ग्रिगोरियस स्कूल से धौलपुर के सुनील गुर्जर और देबारी स्थित अरावली कॉलेज से धौलपुर के ही पवन शर्मा को पकड़ा गया. बायोमेट्रिक इंप्रेशन लेने पर पता चला कि पहले दी गई परीक्षाओं में उनके स्थान पर किसी और का नाम सामने आया था. इसके बाद परीक्षा केन्द्र प्रभारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया.
सुखेर थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि मामले की जांच जारी है. पकड़े गए दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और पूर्व में दी गई परीक्षाओं के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही इस प्रकरण का खुलासा किया जाएगा.
एआई से नकल पर सख्ती
इस बार भर्ती परीक्षा में पहली बार एआई बेस्ड बायोमेट्रिक सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया. यह तकनीक नकल गिरोहों और डमी अभ्यर्थियों पर सख्त नजर रखती है. सॉफ्टवेयर से पता चलता है कि उम्मीदवार ने कब और कौन सी परीक्षा दी है और किस नाम से जानकारी दर्ज है. इसी एआई तकनीक की मदद से उदयपुर में पकड़े गए दोनों संदिग्धों का खुलासा हुआ. आगे भी इसी सिस्टम से जांच जारी है.
You may also like
भारत का एक गांव जहां हर पुरुष` 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
एक राजा था। वह एक दिन अपने` वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज