Next Story
Newszop

स्वच्छ सिटी हरियाणा में पहले स्थान पर आया मानेसर

Send Push

-हरियाणा में हैं कुल 87 नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाएं

-एक जनवरी से 10 मार्च तक सरकार ने कराया था सर्वे

गुरुग्राम, 2 मई . औद्योगिक नगर मानेसर ने स्वच्छता के मामले में प्रदेशभर के 87 नगर निकायों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रदेश में सफाई व्यवस्था की जांच के लिए एक जनवरी 2025 से 10 मार्च 2025 तक स्वच्छ सिटी पोर्टल के माध्यम से शिकायतें सुनी गईं और उनका निवारण किया गया.

इस अवधि में सभी 87 नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं की कार्यप्रणाली को परखा गया. प्रदेशभर से कुल 5883 शिकायतें प्राप्त हुईं और उनके निवारण के त्वरित आदेश मुख्यालय व पालिका स्तर पर जारी किए गए. नगर निगम मानेसर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी.

गौरतलब है कि प्रदेश में कुल 11 नगर निगम हैं. यमुनानगर नगर निगम दूसरे व नगर निगम अंबाला तीसरे स्थान पर रहा.

हमारे कार्य की बदौलत नगर निगम ने पाया पहला स्थान: विकास गुप्ता

आकांक्षा एंटरप्राइजेज एजेंसी के प्रबंधक विकास गुप्ता ने कहा है कि उनके कार्य की बदौलत ही नगर निगम मानेसर ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके बावजूद उनके खिलाफ रंजिशन कार्रवाई की गई. यदि हमारे कार्य की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी तो नगर निगम मानेसर को पूरे प्रदेश में फिसड्डी आना चाहिए था, जबकि नगर निगम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्होंने आरोप लगाया कि कार्य आवंटन अनुसार उनकी एजेंसी के कर्मचारियों की संख्या 1900 से ज्यादा बनती है, जबकि नगर निगम के एक अधिकारी ने झूठा आंकड़ा जारी कर गुमराह करने का प्रयास किया है.

एजेंसी से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन, गार्बेज प्रोसेसिंग व जीवीपी प्वाईंटस उठान का अतिरिक्त कार्य भी कराया जा रहा है. इस संदर्भ में नगर निगम के लिखित आदेश भी एजेंसी के पास हैं.

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने कहा कि मानेसर नगर निगम द्वारा हरियाणा में स्वच्छता रेंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करना अत्यंत गर्व का विषय है. यह उपलब्धि नगर निगम के नेतृत्व एवं आकांक्षा एंटरप्राइजिज जैसी सेवा एजेंसियों और नागरिकों के सामूहिक प्रयास का प्रतीक है. इस महत्वपूर्ण सफलता पर मानेसर नगर निगम की टीम को हार्दिक बधाई देता हूं.

Loving Newspoint? Download the app now