भोपाल, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं. उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा का पर्व हमारी धार्मिक आस्था के साथ-साथ Indian संस्कृति और लोक परंपराओं की गहराई को भी अभिव्यक्त करता है. यह पर्व प्रकृति के साथ सामंजस्य और सह-अस्तित्व पर आधारित हमारी गौरवशाली जीवन परंपरा का प्रतीक है. उन्होंने नागरिकों का आव्हान किया है कि गोवर्धन पूजा के पावन प्रसंग पर मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें. प्राकृतिक संसाधनों का संतुलित उपयोग करते हुए, अपने परिवेश में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करें.
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने Monday को जारी एक बयान में कहा कि गोवर्धन पूजा भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत की आराधना के सम्मान में मनाई जाती है. यह पर्व हमें प्रकृति के प्रति श्रद्धा और जिम्मेदारी का संदेश देता है. उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि गोवर्धन पूजा को हमारी समृद्ध संस्कृति के संरक्षण और भावी पीढ़ी में प्रकृति के प्रति प्रेम और संवेदनशीलता विकसित करने के अवसर के रूप में मनाएँ. राज्यपाल ने कहा कि इस पर्व के माध्यम से समाज में भविष्य के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और संतुलित पर्यावरण निर्माण की जिम्मेदारी के प्रति जागरुकता का प्रसार करें.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बॉलीवुड अभिनेता असरानी का 84 साल की उम्र में निधन
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने की फील्ड एथलीट ऑफ द ईयर 2025 के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा
संतोष: भारतीय सिनेमा में सेंसरशिप का नया अध्याय
दहेज के लिए परेशान होकर महिला ने की आत्महत्या, वीडियो में कही दिल को छू लेने वाली बातें
चीन बना रहा अगली पंचवर्षीय योजना, वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इनका कितना असर रहा है