अगली ख़बर
Newszop

श्री रामलला पूजा समिति के डोनेशन कूपन ड्रॉ दो को

Send Push

रांची, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . राम लला पूजा समिति रांची के सानिध्य में sunday को की शाम छह बजे डोनेशन कूपन ड्रॉ के माध्यम से उपहार निकाला जाएगा.

उल्लेखनीय है कि दशहरा के उपलक्ष्य में रामलला पूजा समिति ने मां दुर्गा के भक्तों के लिए 50 रुपये का सहयोग राशि देकर उपहार योजना डोनेशन कूपन लिया था.

समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि समिति की ओर से निकाली जाने वाली लॉटरी के नंबर सार्वजनिक किये जायेंगे. साथ ही अखबार के माध्यम से पुरस्कारों के नंबर को भी प्रकाशित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी सहयोग के रुप में 50 रुपया देकर कूपन प्राप्त किया है. ऐसे लोग अपने कूपन के साथ मेन रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के बगल में राम लला पूजा समिति के मंच पर पहुंचें. साथ ही डोनेशन कूपन ड्रा में जरूर हिस्सा लें.

राम लला पूजा समिति के प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने यह जानकारी Saturday को दी.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें