– Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर जताया दुखसागर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सागर जिले में Saturday को बेकाबू डंपर की टक्कर से संघ के विभाग कार्यवाह और उनकी पत्नी की मौत हो गई. Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ग्राम सुरखी के पास आज एक तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सागर के विभाग कार्यवाह और उनकी पत्नी की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी की महिला के पैर और सिर धड़ से अलग हो गए. शरीर के बाकी हिस्से पर डंपर चढ़ गया. दोनों के शवाें की हालत यह थी कि उनको पोटली में भरकर ले जाया गया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सागर के विभाग कार्यवाह और शासकीय शिक्षक अशोक दुबे (45) Saturday को अपनी पत्नी राधा दुबे के साथ बाइक से अपने पैतृक गांव नाहरमऊ जा रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सुरखी के पास बन रहे ओवरब्रिज के नीचे सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से पति-पत्नी उछलकर सड़क पर जा गिरे और डंपर उनके ऊपर से निकल गया. हादसे के बाद उनकी बाइक डंपर के नीचे फंस गई. दुर्घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
राहगीरों की सूचना पर सुरखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े शवों का पंचनामा बनाकर पोटली में बांधकर अस्पताल भेजा गया. पुलिस के अनुसार हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंबर को जब्त कर लिया है और अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया गया है कि अशोक दुबे के बच्चे सागर में रहकर पढ़ाई करते हैं. वे एक दिन पहले ही सागर आए थे. शुक्रवार को पत्नी के साथ उन्होंने करवा चौथ की पूजा की, जिसके बाद Saturday सुबह वे पत्नी राधा के साथ गांव जा रहा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्य से हादसे पर दुख व्यक्त हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सागर के विभाग कार्यवाह अशोक दुबे एवं उनकी धर्मपत्नी का Road Accident में असामयिक निधन अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति दें, यही प्रार्थना है._________________
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
'कान में सोना और पैर की चांदी...' गहनों के लिए खेत में दराती से बुजुर्ग की हत्या, टॉप्स बेचने निकले तो पकड़ाए