राजगढ़, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में हाइवे पर कांसौर जोड़ के नजदीक संचालित ज्ञानस्थली एकेडमी में संचालक द्वारा 7 साल के छात्र के साथ गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की गई, जिससे भयभीत बालक खिड़की से कूद गया, जिसके पैर में गंभीर चोटें लगी है। पुलिस ने बुधवार को फरियादी की शिकायत पर संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम पीपलबेपुरोहित निवासी बीरमसिंह पुत्र प्रेमसिंह सौंधिया ने बताया कि उसका 7 वर्षीय छोटा भाई शिवम सौंधिया ब्यावरा में कांसौर जोड़ के सामने बने ज्ञानस्थली एकडेमी में हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई करता है, 13 जुलाई की शाम को एकेडमी संचालक नीरज यादव ने शिवम के साथ गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की, जिससे भयभीत होकर वह दूसरी मंजिल की खिड़की से नीचे कूद गया। बालक के पैर में गंभीर चोटें लगी है। पुलिस ने एकेडमी संचालक नीरज यादव के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
यूपी : सलारपुर में अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण ने 39 लोगों को दिया नोटिस, एक सप्ताह का अल्टीमेटम
कार्टून: शराबी चूहे
शुभांशु के अनुभवों से युवा वैज्ञानिकों को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा : श्रीराज नायर
पंजाब : तरनतारन उपचुनाव के लिए भाजपा ने नियुक्त किए प्रभारी और सह-प्रभारी
कभी बढ़ाया वजन, तो कभी सीखा बंदूक चलाना, भूमि ने हर किरदार में डाली जान