सोरिद पुलिया से रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य में बरती जा रही भारी अनिमियतता
धमतरी, 19 अप्रैल . गर्मी के दिनों ने वार्ड में लगातार पानी की समस्या बनी रहती है नगर निगम द्वारा पानी टैंकर की कमी बताई जाती है. वही यहां ठेकेदार द्वारा निगम नगर निगम के टैंकर का उपयोग किया जा रहा है. सोरिद पानी टंकी से रोज आठ से 10 टैंकर पानी लिया जा रहा जिसके कारण डाकबंगला वार्ड सहित अन्य वार्ड में सही पानी की सप्लाई सही नहीं हो पा रही है वार्डो में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. कांग्रेस पार्षद नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर सहित अन्य सदस्यों ने सोरिद में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
नगर निगम धमतरी सोरिद पुल से मुक्तिधाम तरफ निर्माणाधीन नाला निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस पार्षद नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर ने आरोप लगाया कि नाला निर्माण में भारी अनिमियतता बरती जा रही है. बिना ड्राइंग डिजाइन के निर्माण कार्य किया जा रहा है. कुछ माह पूर्व सोरिद मुक्तिधाम के पीछे बने बने बीटी रोड को उखाड़ के 10 फीट गड्ढे किया जा रहा है जो जांच का विषय है. उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन ने कहा कि करोड़ रुपये से बनने वाला नाला निर्माण कार्य में लापरवाही की जा रही है. पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. आने वाले समय में सोरिद,जोधापुर, डाक बंगला वार्ड सहित कई वार्ड बरसात के दिनों में जलमग्न होंगे, जिसकी जवाबदारी नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की होगी.
पार्षद सुमन मेश्राम ने कहा कि गर्मी के दिनों ने वार्ड में लगातार पानी की समस्या बनी रहती है नगर निगम द्वारा पानी टैंकर की कमी बताई जाती है. वही यहां ठेकेदार द्वारा निगम नगर निगम के टैंकर का उपयोग किया जा रहा है. सोरिद पानी टंकी से रोज आठ से 10 टैंकर पानी लिया जा रहा जिसके कारण डाकबंगला वार्ड सहित अन्य वार्ड में सही पानी की सप्लाई सही नहीं हो पा रही है वार्डो में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. निरीक्षण करने पार्षद योगेश लाल, सूरज गहरवाल , उमा भागी ध्रुव, गजानंद रजक उपस्थित रहे.
एमआईसी मेंबर अखिलेश सोनकर ने बताया कि, टैंकर के पानी से निर्माण कार्य की जानकारी नहीं है. यदि नियम विरूध्द कार्य हो रहा है तो जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी से जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे. निगम के पास पर्याप्त टैंकर है.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
EPFO 3.0: Revolutionary Upgrade to Enable ATM Withdrawals, Faster Claims for 6 Crore Employees
14 साल के वैभव सूर्यवंशी की डेब्यू में तूफानी शुरुआत, पहली गेंद पर उड़ाया सिक्स, कोच का रिएक्शन तो देखिए
गोरखपुर में छात्र का अपहरण: परीक्षा से पहले हुई घटना
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित: जतिन जोशी और अनुष्का राणा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया
मेयर महेश कुमार खिंची ने जर्जर इमारतों को सील करने के दिए निर्देश