देहरादून, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । पीवैल्यू एनालेटिक्स कंपनी ने धारणा आधारित जारी राष्ट्रीय वार्षिक रिपोर्ट और सूचकांक (एनएआरआई) 2025 में महिलाओं के लिए देहरादून शहर को असुरक्षित बताने के मामले में राज्य महिला आयोग के नाेटिस पर कंपनी ने मंगलवार काे अपना स्पष्टीकरण
दिया है
मामले में कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर मयंक ढय्या राज्य महिला आयोग में उपस्थित हुए। उन्होंने आयोग के सवालों पर वार्षिक रिपोर्ट व इंडेस्क में संदेहास्पद स्थिति के लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि यह एक एकेडमिक रिपोर्ट है, जिसका उद्देश्य किसी शहर की छवि को खराब करने का नहीं है।आयोग की अध्यक्ष व पैनल के समक्ष कंपनी के प्रतिनिधि मयंक ढैय्या आयोग के सवालों जवाब नहीं दे पाए। जानकरी पर्याप्त न हो पाने के कारण उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को लेकर उनके पास अधिक जानकारी नहीं है, वे जल्द ही उपलब्ध करवा देंगे। आयोग अध्यक्ष ने फटकार लगाते हुए अगली सुनवाई पर रिसर्च टीम व प्रबंध निदेशक को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने बताया कि ैॅैॅैॅर्कंपनी के प्रतिनिधि के पास जानकारी का अभाव था, जिस कारण इस मामले की सुनवाई इसी महीने की 15 तारीख को कर दी गई है। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगली सुनवाई में कंपनी के प्रबंध निदेशक के साथ वार्षिक रिपोर्ट व इंडेस्क के प्रमुख इन्वेस्टिगेटर, सहायक इन्वेस्टिगेटर को उपस्थित होना है, व आयोग के समस्त सवालों के जवाब, रिसर्च व सर्वे के सभी दस्तावेज व सर्वे के लिए की गई सभी मीटिंगों व कार्रवाई की मिनट्स रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर आयोग को उपलब्ध कराए जाएं।
वहीं कुसुम कण्डवाल ने कहा कि पीवैल्यु एनालेटिक्स कंपनी की जारी वार्षिक रिपोर्ट व इंडेस्क में आयोग की टीम ने अनेको खामियां पाई है, जिसके संतोषजनक जवाब आज की सुनवाई में नहीं मिल पाए है, जो कि पूरी तरह से संदेहास्पद है। वार्षिक रिपोर्ट व सर्वे में शामिल महिलाओं से पूछे गए सवालों को भी पब्लिक नहीं किया गया है, किन महिलाओं को सर्वे में रखा गया है, क्या वह वर्किंग है या हाउस वाइफ है, यह भी स्पष्ट नही है। टेलीफ़ोन के माध्यम से सर्वे में किन प्रश्नों को रखा गया है, वह भी स्पष्ट नही है, साथ ही एकेडमिक रिसर्च के अनेकों अनेक मापदंड भी अधूरे है। ऐसे में अगर कंपनी की तरफ से कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
PM Kisan Yojana: 21वीं किस्त पर संकट! इन जरूरी कामों को तुरंत निपटाएं
उबकाई रोकने का` यह प्राकृतिक तरीका हर व्यक्ति को पता होना चाहिए, मिनटों में होता है लाभ
नेपाल से सटी सीमा पर असामाजिक और उत्पाती तत्वों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखें: मुख्यमंत्री धामी
पंजाब के मोहाली निवासी युवक पर नाबालिग को बहला फुसला कर अगवा करने का आरोप, तीन पर केस
डायल 112 पर डबल मर्डर की झूठी सूचना देना पड़ा भारी, आरोपित गिरफ्तार