सुलतानपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरदहिया चौराहे के पास एक अज्ञात कार चालक सड़क पर एक शव फेंककर फरार हो गया. बुधवार शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुलतानपुर की ओर से आ रही एक अज्ञात कार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे पहुंची. चालक ने शव को सड़क पर घसीटते हुए फेंका और फिर तेज रफ्तार से अंबेडकरनगर की दिशा में भाग निकला.
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस इसके लिए प्रयास कर रही है. मृतक युवक की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है. उसने लाल रंग का जैकेट और काले रंग की पैंट पहनी हुई थी. उसके बाएं पैर की जांघ पर चोट के निशान थे, जो नोचे हुए दिख रहे थे.
जयसिंहपुर कोतवाली के कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसकी शिनाख्त की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अन्य सुरागों की तलाश कर रही है.
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
कृष्णा अल्लावरु का किस्सा खत्म! महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक शब्द नहीं बोले बिहार कांग्रेस प्रभारी, क्यों
बांग्लादेश में खालिदा जिया की पार्टी के नेताओं पर जानलेवा हमला, एक की मौत, कई घायल
बिहार चुनाव 2025 : 'कोइरी' किंग बने तेजस्वी यादव! सबसे अधिक RJD ने दिये टिकट, नीतीश कुमार को पीछे छोड़ा
सीढ़ियां चढ़ने पर थकान: क्या यह स्वास्थ्य का संकेत है?
मप्र : श्रम विभाग ने श्रमिकों की आयु गणना के लिये नवीन निर्देश किए जारी