गुवाहाटी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए आज से ट्रेन संख्या 05616 (सिलचर-गुवाहाटी) और ट्रेन संख्या 05619 (गुवाहाटी-अगरतला) एकतरफा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने गुरुवार को बताया कि ट्रेन संख्या 05616 (सिलचर-गुवाहाटी) सिलचर से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और 23:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी तरह विशेष ट्रेन संख्या 05619 (गुवाहाटी-अगरतला) गुवाहाटी से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:30 बजे अगरतला पहुंचेगी। ये ट्रेनें महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी। उल्लेखनीय है कि भूस्खलन के चलते लमडिंग-बदरपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद है। ट्रैक से मलबा हटाने के लिए रेलवे द्वारा युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय