उत्तरकाशी, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विकासखंड चिन्यालीसौड़ के ग्राम पंचायत छैजुला दशगी स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में माँ के वाहन शेर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया. दिन में पंडित कुशलानन्द के मुखारविंद से सत्यनारायण कथा का विधिवत वाचन किया गया.
रात्रि में मंदिर प्रांगण में Uttarakhand की प्रसिद्ध लोकगायिका आशा अग्रवाल व राजराजेश्वरी पर्यावरण एवं सांस्कृतिक समिति कवाटा के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध लोकगायक सूरबीर सिंह चौहान की टीम ने भजन-कीर्तन और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई.
कार्यक्रम में आशा अग्रवाल ने भगवती, सेम नागराजा व गंगूरमोला जागर का भावपूर्ण गायन किया, वहीं राजराजेश्वरी कला मंच द्वारा पांडव जागर के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया. दिन के धार्मिक आयोजन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और ज्येष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि केदार असवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे.
रात्रि जागरण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बालेंद्र भंडारी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि एवं स्थानीय पत्रकार राजेन्द्र रांगड़, जिला पंचायत सदस्य सरिता वर्धन, बिरेन्द्र वर्धन, प्यारे लाल, फार्मासिस्ट भगवान सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश नौटियाल, सोहन बटियाटा, आदि श्रद्धालु मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश
वर्दी हुई दागदार: दरोगा पर महिला के साथ बलात्कार का आरोप
क्या मोहम्मद शमी का वनडे करियर हो चुका है खत्म? ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने के बाद उठे बड़े सवाल
दुल्हन की भावुकता: शादी के दिन का दिल छू लेने वाला पल