मंडी, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के कोटली उप मंडल के ग्राम पंचायत तरनोह के बरयारा में मूसलाधार वर्षा से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। गांव कुटल और बरयारा को जोड़ने वाली सड़क के माध्यम से कुटल नाले का पानी पंचायत घर बरयारा के पास पहुंचा और भारी तबाही मचाई । इस भारी जल सैलाब में जहां पंचायत घर के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है तो वही पंचायत घर से होकर गुजरने वाली सड़क भी खोखली हो गई है । जब पानी का बहाव लोक निर्माण की सड़क से नीचे गया तो करीब 15 बीघा जमीन को खंडहर में बदल दिया । इस उपजाऊ जमीन पर मक्की, अदरक, चहरि, बाजरा और अन्य नगदी फसल बिजी हुई थी जो पूर्ण रूप से समाप्त हो गई है।
इस जल सैलाब में दुर्गादास पुत्र धनीराम की गौशाला, चार बीघा जमीन, प्रेम सिंह पुत्र बृजलाल की जमीन, पूनम पत्नी गोपाल दास की जमीन, शीला देवी पत्नी इंदर सिंह की गौशाला और जमीन, रोशन लाल पुत्र शोभाराम की जमीन, प्रवीण पुत्र पूर्ण चंद, कुशल पुत्र किशन चंद, हेमराज पुत्र पूर्ण चंद, सागर पुत्र मस्तराम, दिलीप कुमार पुत्र नारायण सिंह, नरोत्तम सिंह पुत्र किशन चंद, जय सिंह पुत्र शेर सिंह, योगराज, दुर्गादास, दिनेश कुमार, इंद्र सिंह, टेकचंद पुत्र शरण सिंह, भीम सिंह, जीवनलाल, मस्तराम, शेर सिंह और मोहन सिंह की उपजाऊ जमीन खंडहर में तब्दील हो गई है ।
जल सैलाब से मची तबाही का जायजा लेने ग्राम पंचायत तरनोह की प्रधान अनामिका ठाकुर पहुंची तथा उन्होंने मौका करके पूरी जल सैलाब की इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रेषित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग अपनी सड़क में कल्वर्ट बनाएं तथा जो पानी कल्वर्ट के माध्यम से लोगों की जमीन पर सीधे तौर पर जा रहा है वहां पर ट्रेन बनाई जाए तथा जिन लोगों की जमीन जल सैलाब में बह गई है उसे मनरेगा आपदा से लैंड डेवलपमेंट में डालकर खेती योग्य बनाई जाए ।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
पीएम मोदी को घाना में मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान, राष्ट्रपति महामा ने किया सम्मानित
शुभमन गिल को नहीं भायी इंग्लिश गेंदबाज की हरकत, रनअप के दौरान की चौंकाने वाली चाल
राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक फर्जीवाड़ा! वायरल नोट से खुला वित्तीय गड़बड़झाला, खुद वित्त नियंत्रक ने जताई चिंता
संजू सैमसन का मुंबई इंडियंस में संभावित ट्रांसफर, जानें कारण
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने किरोड़ीलाल मीणा पर बोला सीधा हमला, कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल