रांची, 09 मई . रांची के नामकुम थाना पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीआईजी सह रांची एसएसपी चदंन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 103 बोरा अफीम डोडा बरामद किया गया है. एसएसपी को सूचना मिली थी कि रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के सिंगरसराय गांव के पीड़ी टोला स्थित पानी टंकी के पास एक घर में भारी मात्रा में अवैध डोडा (पोस्ता फल) डंप करके रखा गया था. सूचना मिलने पर एसएसपी की ओर से हेडक्वार्टर डीएसपी वन अमर पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. सूचना पर पुलिस मकान के पास पहुंची, जहां घर में ताला बंद था. इसके बाद पुलिस की टीम ने गांव के मुखिया से बंद मकान के मालिक की पहचान करवाई और मकान मालिक को स्थानीय मुखिया के सहयोग से घर आकर ताला खोलने का अनुरोध किया गया, लेकिन मकान मालिक नहीं आया. इसके बाद स्थानीय मुखिया के समक्ष प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के आदेश के आलोक में घर का ताला तोड़कर विधिवत तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में प्लास्टिक के बोरे में कुल 103 बोरा (कुल वजन 1560 किग्रा) में अवैध डोडा बरामद किया गया.
डीआईजी सह एसएसपी रांची ने बताया की जब्त डोडा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ 34 लाख है. पूरे घटनाक्रम के संबंध में नामकुम थाना मामला दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मकान मालिक जेगे मुंडा और अन्य संलिप्त आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ किया गया है. प्राथमिकी आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच 'हाई स्पीड मिसाइल' को लेकर चर्चा, क्या है इसकी ख़ासियत?
यह रोटी कब्ज, बवासीर, जुकाम, रूसी और पौरुष शक्ति के लिए बेहद फायदेमंद है; जानिए इसे बनाने का तरीका ˠ
चीन की इस कंपनी के साथ डील करने की तैयारी में हैं एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल, होगी हजारो करोड़ों की डील
कड़ी पत्ता इन 15 रोगों को करता है जड़ से खत्म। तरीका जान लीजिये अभी ˠ
पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, रक्षा मंत्री और एनएसए समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे मौजूद