खड़गपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने एक बार फिर नवाचार के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित की है. संस्थान की टीम “किसानसाथी” ने प्रतिष्ठित कैपिटल वन लॉन्चपैड 2025 हैकाथॉन में सेकंड रनर-अप (तृतीय स्थान) हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है.
टीम “किसानसाथी” में दो छात्र-छात्राएं —अनुष्का गोसावी और मनीष वाघमाशी शामिल थे. इस वर्ष के हैकाथॉन का विषय था “एजेंटिक एआई आधारित समाजोपयोगी समाधान”, जिसमें कृषि क्षेत्र को विशेष रूप से केंद्र में रखा गया. प्रतिभागियों को ऐसे मानव-संवेदनशील एआई सलाहकार विकसित करने का कार्य दिया गया जो सिंचाई, फसल चयन, कीट नियंत्रण, मौसम पूर्वानुमान, बाजार भाव तथा सरकारी योजनाओं जैसे वास्तविक कृषि मुद्दों को सुलझाने में सहायक हों.
टीम किसानसाथी ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए “किसानसाथी” नामक बहुभाषी एआई चैटबॉट विकसित किया, जो 10 Indian भाषाओं में किसानों को फसल योजना, मौसम की जानकारी, ऋण विकल्प, सरकारी नीतियां और बाजार मूल्य जैसे विषयों पर तत्काल और विश्वसनीय परामर्श प्रदान करता है.
इस नवाचार का उद्देश्य आधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता को ग्रामीण कृषि जरूरतों से जोड़ना है ताकि किसानों को सटीक निर्णय लेने, उत्पादन बढ़ाने, लागत घटाने और समय पर जानकारी प्राप्त करने में सहायता मिल सके.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
चयनकर्ता कर रहे नजरअंदाज और रनों का ढेर लगा रहे रजत पाटीदार, एक और शतक ठोक दिया
मिजोरम: केले के अपशिष्ट बनेगा आजीविका का साधन, तैयार होंगे कागज समेत कई उत्पाद
सिवनीः महाराष्ट्र सीमा मेटेवानी चेक पोस्ट पर लगा लंबा जाम, अवैध वसूली का आरोप
अशोकनगर: एक बीघा भूमि पर माफियाओं का कब्जा, रिलायंस पेट्रोल पम्प और निर्माणाधीन शोरूम सीज
मुख्यमंत्री ने खटीमा में 215 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का किया लोकार्पण