रामगढ़, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । जेसी ज्वेलर्स दुकान में आशीष कुमार पर हमला करने वाले अपराधी बेखौफ थे। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया तो पुलिस भी देखकर एक बार आवाक रह गई। लाल रंग का कुर्ता पहने और टोपी लगाकर एक अपराधी देसी कट्टे के साथ दुकान में अंदर घुसता है। उसके साथ दूसरा अपराधी टोपी और मास्क लगाकर काउंटर पर तांडव मचा रहा था। उसके पीछे तीन अन्य अपराधी हेलमेट पहनकर दुकान में घुसते हैं। लाल कुर्ता पहने हुआ अपराधी सबसे पहले दुकान में मौजूद एक बुजुर्ग ग्राहक को सोफे पर बैठाकर हथियार से डराता है। उसके चारों साथी आशीष को अपने कब्जे में लेने का प्रयास करते हैं।
विरोध करने पर देसी कट्टे से किया वार
इस दौरान एक अपराधी देसी कट्टे के बट्ट से उसके सिर पर वार करता है। पांच अपराधी पूरे दुकान में तांडव मचाते हैं और वहां फर्नीचर भी तोड़ डालते हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शेष चार अन्य अपराधियों की तस्वीर लेकर पुलिस उनकी भी पहचान करने में जुटी है। इसके अलावा सड़क पर और आसपास के इलाकों में कौन-कौन अपराधी रेकी कर रहे थे, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद दो मोटरसाइकिल को पकड़ने के लिए भी टीम लगा रखी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
मारुति सुजुकी e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 500 किमी रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च
BSNL का नया फैमिली प्लान रिचार्ज, 4 SIM एक रिचार्ज से चलें, 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें सब कुछ
आज का मौसम 10 सितंबर 2025: दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी-उमस, राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बरसेंगे बदरा... वेदर अपडेट
दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसियां! RAW और ISI की पोजिशन देखकर चौंक जाएंगे आप
बच्चों को लेकर कार चला रहे हैं? ये गलती की तो लगेगा डबल जुर्माना