– राज्यपाल ने देवरीकलां में हितग्राही जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया
भोपाल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है. सरकार ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ अभियान चलाकर बालिका और महिलाओं को सशक्त व सबल बनाया है. आज महिलाएं स्वसहायता समूह से जुड़कर रोजगार स्थापित कर महिने में 15 हजार रुपये से 17 हजार रुपये तक की आमदनी कमा रही है.
राज्यपाल पटेल sunday को नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत देवरीकलां में आयोजित हितग्राही जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं पुरूषों से भी अधिक परिश्रम कर रही हैं. स्वसहायता समूह के माध्यम से अपना रोजगार स्थापित कर परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. सरकार के द्वारा बालिकाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है. प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चों का शिक्षा स्तर बढ़ा है. स्कूलों में वार्षिक Examination फल के बेहतर परिणाम आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश में करोड़ों नागरिक गरीबी रेखा की सूची से बाहर आए हैं, जिसका श्रेय केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जाता है.
राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित देश बनेगा. सरकार विकसित भारत के साथ स्वस्थ भारत के संकल्प को भी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इस दिशा में सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. नागरिकों को 5 लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों का भी लगातार उपचार किया जा रहा है. उन्हें पोषण आहार किट और दवाईयां दी जा रही हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके. प्रदेश में सिकल सेल की बीमारी को जड़ से समाप्त करना होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच परीक्षण कर सिकल सेल बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है. जिससे उनका सफल उपचार किया जा सके. उन्होंने बताया कि सिकल सेल बीमारी के लिए आयुर्वेदिक दवाईयां भी दी जा रही है .उनका डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड भी बनाया जा रहा है.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी नागरिक अपने बच्चों या आसपास के सभी बच्चों को निकटतम पोलियो बूथ में ले जाकर पोलियो की दो बूंद दवा जरूर पिलाएं. उन्होंने कहा कि सिकल सेल बीमारी को प्रदेश से समाप्त करने का अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत सिकल सेल बीमारी से पीड़ित मरीजों की पहचान करना और उनका उपचार तथा पीड़ित परिवार की मदद करना शामिल है. उन्होंने बालिकाओं के संरक्षण में मनाए जाने वाले बालिका दिवस के बारे में भी बताया कि बालिका दिवस हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है.
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल को प्रदेश के नागरिकों की अत्यधिक चिंता है. यही वजह है कि वह प्रदेश के विभिन्न जिलों का भ्रमण कर नागरिकों से सीधा संवाद कर रहे हैं. आप प्रदेश के दूरस्थ ग्रामों का भ्रमण करते हैं. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान सहित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से संवाद भी करते हैं. हम सभी को सतत मार्गदर्शन भी देते हैं.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित हितग्राहियों से संवाद भी किया. राज्यपाल ने 2120 स्वसहायता समूहों को 32 करोड़ 30 लाख रुपये का चैक प्रदान किया. आयोजित हितग्राही जनसंवाद कार्यक्रम में टीबी फूड बास्केट, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, स्वाइल्थ हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. राज्यपाल ने कार्यक्रम का बड़ादेव का पूजन कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम मेंआयोजित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत नवजात से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मात्र 312 रुपए के लिए 41 वर्षों तक` कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ
जहरीले सांप होते हैं ये 3 लोग, ये` मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना
आदिवासी समुदाय ने निकाली महारैली, कहा कुरमी समाज हकमारी करेगा तो चुप नहीं बैठेगा समाज
बीसीआई टाइटेनियम की फिर अध्यक्ष बनी हिमानी गुप्ता
जापानी महिलाएं क्यों जी रही हैं 100 साल` से ज्यादा? रहस्य जानकर आप चौंक जाएंगे