भोपाल, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मानसून टर्फ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी होने से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। राजधानी भोपाल में सुबह से रुक-रुककर पानी गिर रहा है। वहीं, नर्मदापुरम में लगातार हो रही बारिश के कारण तवा डैम का जलस्तर 1164.10 फीट तक पहुंच गया है। इसे नियंत्रित करने के लिए बुधवार सुबह डैम के 13 में से 5 गेट 5-5 फीट तक खोल दिए गए हैं। इन गेटों से लगभग 43,010 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह इस सीजन में दूसरी बार है, जब डैम के गेट खोलने पड़े हैं।
प्रदेश में अब तक औसत 32 इंच बारिश हो चुकी है। अभी भी मानसूनी बारिश का दौर जारी है। इंदौर जिले में बारिश के बाद एक पुराना मकान अचानक भरभराकर गिर गया। मकान पिछले कुछ महीनों से खाली पड़ा था। हादसा जवाहर मार्ग से चंद्रभागा जूनी इंदौर की ओर जाने वाले लिंक रोड पर हुआ। अचानक हुए इस हादसे से आसपास के लोग घबरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही रावजी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के जबलपुर, रतलाम समेत 23 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 25 से अधिक जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर चला। सबसे ज्यादा पानी इंदौर में 3.1 इंच गिर गया। रायसेन में 2.7 इंच, उज्जैन में 1.2 इंच और सिवनी में 1 इंच बारिश हुई। खरगोन, सीहोर, विदिशा, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, नर्मदापुरम, सागर, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, उमरिया, खंडवा, नरसिंहपुर, गुना, ग्वालियर, बैतूल, दमोह में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा काम सब देखतेˈ रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाक बीमारियों कोˈ करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
राशिफल : 21 अगस्त, 2025
ये चमत्कारी ड्रिंक्स मोटापे को कर देंगे नो-दो-ग्यारह, जरूर पढ़े औरˈ शेयर करे
निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर खींचतान! राजस्थान सरकार और चुनाव आयोग आमने-सामने; 'वन स्टेट वन इलेक्शन' पर फंसा पेंच