–17 मई को बजती बधाइयां, अब मातम पसरा
–शादी से पहले युवक ने लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम
मीरजापुर, 28 अप्रैल . जमालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमालपुर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहां एक युवक का शव सोमवार को उसके घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटका मिला. युवक की शादी 17 मई को मुड़हुआ गांव में तय थी, लेकिन शादी से पहले ही उसकी अर्थी उठ गई, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
मृतक युवक कुमार बियार अपने माता-पिता के साथ एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करता था. शनिवार शाम को वह काम से घर लौटा था, लेकिन इसके बाद दोबारा भट्ठे पर नहीं पहुंचा. देर तक जब घर से दुर्गंध आने लगी तो आसपास के लोगों ने उसके माता-पिता को फोन कर सूचना दी. माता-पिता के पहुंचने पर पुलिस को भी सूचना दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां कुमार बियार का शव गमछे के सहारे धरन से लटका मिला. इस दृश्य को देखकर माता-पिता दहाड़ें मारकर रोने लगे. उनका कहना है कि बेटे की शादी कुछ ही दिन बाद होनी थी, लेकिन अब उसकी अर्थी उठानी पड़ गई. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और फिंगरप्रिंट सहित अन्य जानकारियां एकत्र कीं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
10वीं पास चार दिन की ट्रेनिंग ले बना डॉक्टर! तीन साल तक मरीजों की जान से खेला,हर दिन किया 70-80 मरीजों का इलाज ⤙
उज्जैन में रिश्तेदारों द्वारा जहर पीने का चौंकाने वाला मामला
बीकानेर में प्रेमी जोड़े की शादी ने पुलिस को किया हैरान
रूस में महिला ने चार साल तक पति की ममीफाइड लाश के साथ बिताए दिन
दिल्ली में बेटे की हत्या: पिता ने शादी से पहले की खौफनाक वारदात