विशाखापट्टनम, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रो. कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के 21वें मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को 40-33 से मात देकर दूसरी जीत दर्ज की। बुल्स की जीत की नींव मैच के शुरुआती पांच मिनटों में रखे गए सबसे तेज आलआउट ने डाली, जिसने टीम को शुरुआती 9-2 की बढ़त दिला दी।
बुल्स की ओर से अलीरेजा एम. ने 12 अंक लेकर सुपर-10 पूरा किया और मैच के हीरो बने। कप्तान योगेश (6 अंक) और दीपक शंकर (5 अंक) ने भी शानदार प्रदर्शन किया। डिफेंस में आशीष मलिक और दीपक ने अहम योगदान देकर टीम को बढ़त बनाए रखने में मदद की।
हरियाणा की ओर से शिवम पटारे (7 अंक) और मयंक सैनी (6 अंक) ने अच्छी कोशिश की, लेकिन चोटिल होकर बाहर गए नवीन कुमार की गैरमौजूदगी टीम के लिए भारी साबित हुई। कई मौकों पर स्टीलर्स ने वापसी की कोशिश की, मगर बुल्स का डिफेंस अडिग रहा।
हाफटाइम तक बुल्स 21-18 से आगे थे और दूसरे हाफ में अलीरेजा ने लगातार रेड पॉइंट्स लेकर अंतर और बढ़ा दिया। योगेश और दीपक ने हाई-5 पूरे किए, जिससे हरियाणा के लिए अंतर पाटना असंभव हो गया। आखिर में बुल्स ने मुकाबला सात अंकों के अंतर से अपने नाम कर लिया।
———————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
रोलर कोस्टर जैसे मार्केट में इन 10 Smallcap Stocks का सुपरहिट शो! 3 महीने में 224% तक का मल्टीबैगर रिटर्न
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर` भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह
भारत की परंपराओं और भाषा पर आधारित कहानियां अमिट छाप छोड़ती हैं: विनीत कुमार सिंह
महिला विश्व कप: बेथ मूनी का यादगार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 222 रन का लक्ष्य
राधेश्याम बारले बर्थडे स्पेशल: छत्तीसगढ़ की नृत्य कला 'पंथी नृत्य' को दिलाई विदेश में पहचान, छोटी उम्र से शुरू किया नृत्य