बरेली, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . बारादरी क्षेत्र से बाजार जाने के बहाने निकलीं तीन किशोरियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं. परिजनों ने देर रात तक तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी. सक्रिय हुई बारादरी पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में तीनों किशोरियां एक ऑटो में सवार होकर सैटेलाइट बस अड्डे की ओर जाती नजर आईं. वहां से वे किसी बस में बैठकर शहर से बाहर चली गईं.
पुलिस ने फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. लगातार प्रयास के बाद Saturday को एक किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ में मिली जानकारी से बाकी दो किशोरियों का भी पता चला है.
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि एक किशोरी का लोकेशन पहले अमरोहा और फिर Himachal Pradesh में उसके परिचित युवक के साथ मिला है, जबकि दूसरी का लोकेशन नरियावल और रुद्रपुर के आसपास पाया गया है. दोनों की बरामदगी के लिए पुलिस की विशेष टीमें संबंधित स्थानों के लिए रवाना कर दी गई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को सुरक्षित ढूंढ लिया जाएगा. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा है और परिजन दहशत में हैं.
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like

एआईआईबी ने हांगकांग में एक कार्यालय स्थापित करने की योजना की घोषणा की

आईपीपीबी ने ईपीएफओ के साथ की साझेदारी, पेंशनभोगियों को उनके घर पर ही मिलेगी अब डीएलसी सर्विस

रिश्तों में दरार: मुजफ्फरनगर में सिपाही की लिव इन पार्टनर पुलिस के साथ पहुंची, मेरठ-अमरोहा का मामला जानिए

बिहार की जनता ने तय कर लिया है, नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे : केसी त्यागी

आतंकवादी नहीं है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, उसे गलत समझा गया… गोरखपुर में बोलीं ममता कुलकर्णी; मचा बवाल




