हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर पालिका मंगलौर ने पशुओं के गोबर को नालियों में बहाने वाले 30 पशु पालकों के खिलाफ कार्रवाई के रूप में दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पालिका ने 18 पशु पालकों से दो-दो हज़ार का जुर्माना वसूला हैं जबकि जुर्माना न देने पर 12 पशु पालकों की आरसी काट कर राजस्व विभाग को भेजी हैं।
मंगलौर नगर के कई मोहल्लों में लंबे समय से पशु पालकों की ओर से नालियों में पशुओं के गोबर को बहाया जा रहा है। गोबर बहाने से नालियों की सफ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही। लोगों की ओर से मामले की शिकायत पालिका से की जा रही थी। चेतावनी के बावजूद कोई असर न होने पर पालिका ने 30 पशु पालकों पर दो-दो हज़ार का जुर्माना किया, जबकि जुर्माना जमा न करने वाले 18 पशु पालकों की आर सी काट कर तहसील को भेज दी हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
हिमाचल में 20 अगस्त तक भारी वर्षा का अलर्ट, बादल फटने और बाढ़ से तबाही, 395 सड़कें बंद, कई इलाकों में ब्लैकआउट
विधानसभा में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश दृष्टि पत्र 2047 पर चर्चा जारी
रईसजादों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जब्त की ₹71,29,93,200 से ज्यादा की सुपरकार्स, लेकिन क्यों?
यूपी विधानसभा में सपा विधायक ने योगी सरकार में कानून व्यवस्था की सराहना की
25 हजार चूहों से भरा है माता का येˈ अनोखा मंदिर माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश