फरीदाबाद, 3 मई . निवेश करवाने के बहाने करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-14, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि एक डेटिंग एप पर उसकी एक लडकी से बात हुई, जिसके बाद उनकी बातें व्हाट्सएप पर होने लगी. जिसने शिकायतकर्ता को ट्रैडिंग कर मुनाफा कमाने की बात कही और उसने शिकायतकर्ता के पास एक एप का लिंक भेज कर लॉगिन करवाया और शिकायतकर्ता के एक करोड़ दस लाख 85 हजार छह सौ रुपये को ठगों के खाता में भिजवाया. जब पैसे निकालने को कहा तो उससे 24 लाख रूपये की मांग की गई. जिसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ फ्राड हुआ है. जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया. साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्यम व राज कपूर वासी कानपुर, उतर प्रदेश को कानपुर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पाया गया कि आरोपी राज कपूर ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था और इसने सत्यम का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था जिसके खाता में ठगी के 10 लाख रूपये आये थे. अधिक पूछताछ के लिए आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
श्री गणेश जी ये चमत्कारिक मंत्र तुरंत दिखाता है अपना असर,जरूर पढ़े
इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन, मरते दम तक नहीं पकड़ पाएगी शरीर को कोई बीमारी, जानें सही तरीका! 〥
Kidney Health: किडनी के लिए धीमा जहर हैं ये 5 फूड्स, रोजाना खाने से बढ़ जाता है किडनी डैमेज का खतरा
सीना फटा, दाहिने पैर की खाल उधड़ी…मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट. लखनऊ के युवक की दर्दनाक मौत 〥
दिन में जड़ से खत्म हो जाएंगे बवासीर के मस्से, नहीं पड़ेगी सर्जरी और टांके की नौबत. जाने इसका आसान इलाज 〥