राजगढ़, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवारापुरा में रहने वाली 60 वर्षीय महिला को शनिवार सुबह घर के गेट के पीछे छिपे सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम कुंवारापुरा निवासी द्रोपदीबाई (60) पत्नी नारायणसिंह को गेट के पीछे छिपे सांप ने काट लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि सुबह भैंस का दूध निकालने के बाद महिला घर में भगवान को भोग लगाने जा रही थी तभी गेट के पीछे छिपे सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि महिला के पति नारायणसिंह की 2020 में कोरोना काल के दौरान मौत हो गई थी। सुबह अचानक हुई महिला की मौत से परिवार सहित गांव में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
अधीर रंजन चौधरी को ममता बनर्जी को उपदेश देने का कोई हक नहीं है : टीएमसी नेता कुणाल घोष
जम्मू कश्मीर में सभी निजी पानी टैंकर सरकारी नियंत्रण में लिए गए
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की बात, बोले, बिना शर्त हो इस युद्ध का अंत
भारत में शीर्ष प्रीमियम क्रेडिट कार्ड: HDFC रिगालिया गोल्ड और अन्य विकल्प
करम परब की पूर्व संध्या छात्र संघ कार्यक्रम में शामिल हुए सुदेश