महोबा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के महोबा जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का sunday को पुलिस ने खुलासा किया है. साथी ही युवक का हत्यारा निकला है. व्यापारिक प्रतिद्वंदिता के चलते युवक ने अपने साथी को पीछे से गोली मार दी थी. इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गयी थी. वहीं हत्यारा खुद को बचाने के लिए मनगढ़ंत कहानी रच कर वारदात को लूट की घटना बता कर पुलिस को गुमराह करता रहा है.
अपर Superintendent of Police वंदना सिंह ने बताया कि पूरा मामला जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र का है. 14 अक्टूबर को राजकुमार अहिरवार की हत्या होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल की. घटना के खुलासा के लिए टीमों का गठन किया गया. जहां जांच में प्रदीप राजपूत ही राजकुमार अहिरवार का हत्यारा निकला है. उन्हाेंने बताया कि व्यापारिक प्रतिद्वंदिता के चलते ही प्रदीप ने सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को गुमराह करता रहा है.
बताया जा रहा है कि राजकुमार के गांव का प्रदीप राजपूत भी चरखारी कस्बा में ही रायनपुर में मोबाइल की दुकान चला रहा है. दोनों 14 अक्टूबर काे अपनी अपनी दुकान बंद कर बाइक से एक साथ गांव जा रहे थे. जहां गांव से एक किमी पहले ही राजकुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. साथी की हत्या कर के प्रदीप ने खुद को बचाने के लिए बदमाशों के द्वारा बाइक का पीछा कर राजकुमार को गोली मारने की मनगढ़ंत कहानी रची. उसके अनुसार उसने स्वयं झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाई है. उसके बाद मृतक के चाचा पूरनलाल ने अज्ञात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी
You may also like
आपके शरीर के हर तिल का होता है अपना एक` महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब
अनूपपुर: मेरे अधिकारों का हनन हुआ- जनपद सदस्य श्याम बाई ने जैतहरी जनपद की सीईओ पर लगाया आरोप
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीपावली पर प्रदेवासियों को दी बधाई और मंगलकामनाएं
इस दीवाली पर OTT पर आ रहे हैं 5 बेहतरीन शो
बार-बार हो रहा है नाइटफॉल? तो जानिए जबरदस्त उपाय जो` देंगे तुरंत फायदा और सेक्स स्टैमिना भी होगा दोगुना