दमोह 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के दमोह को हेली सेवा की सौगात मिलने जा रही है. दमोह से अब हवाई यात्रा के माध्यम से जिले वासियों के लिए अन्य महानगरों तक जाने के लिए एक विशेष सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी.
Madhya Pradesh सरकार के पर्यटन संस्कृति एवं धर्मस्य राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया यह सुविधा उन जिलों के लिए प्रदान की गई है, जहां हवाई सुविधा नहीं है. उन्होंने बताया कि दमोह को भी इसमें जोड़ा गया है. फिलहाल में होमगार्ड ग्राउंड में बने हेलीपैड का उपयोग किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो एक नया हेलीपैड तैयार किया जाएगा. एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री लोधी ने बताया यह सेवा 365 दिन जारी रहेगी. आने वाली समय में इसमें कुछ और विस्तार समय और मांग के अनुसार किया जाएगा.
उन्होंने बताया Madhya Pradesh सरकार की यह विशेष सौगात दमोह जिले वासियों को मिलने जा रही है. शीघ्र ही दमोह से हेली सेवा का शुभारंभ होने की तिथि घोषित कर दी जाएगी. उसकी समय सारणी और किन-किन नगरों को यह हेली सेवा जोड़ेगी क्या किराया होगा इसकी जानकारी भी जल्द जनमानस के सामने होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like

शरीरˈ में जाते ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान﹒

न्यूक्लियरˈ बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक

कोलकाताˈ से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप﹒

राजाˈ मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला﹒





