लंदन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । पोलैंड की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने शनिवार को विम्बलडन 2025 के महिला एकल फाइनल में इतिहास रचते हुए अपने करियर का पहला विम्बलडन खिताब जीत लिया है। 24 वर्षीय स्वियातेक ने अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा एनिसिमोवा को महज 26 मिनट में 6-0, 6-0 से हराकर टेनिस जगत में एक नया अध्याय जोड़ दिया।
यह जीत न केवल स्वियातेक के लिए भावनात्मक रूप से खास रही, बल्कि उन्होंने पोलैंड की पहली महिला खिलाड़ी बनने का गौरव भी हासिल किया है जिन्होंने विम्बलडन का खिताब अपने नाम किया है।
स्वियातेक की ऐतिहासिक उपलब्धियां
यह इगा स्वियातेक का छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले वे चार बार फ्रेंच ओपन और एक बार यूएस ओपन जीत चुकी हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अब तक खेले सभी छह ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबले जीते हैं, यानी उनका फाइनल में जीत का रिकॉर्ड शतप्रतिशत है।
अमांडा एनिसिमोवा पूरी तरह बिखरीं
23 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा एनिसिमोवा के लिए यह फाइनल किसी दु:स्वप्न से कम नहीं रहा। वे पूरे मुकाबले में एक भी गेम नहीं जीत सकीं। स्वियातेक के आक्रामक अंदाज और बेजोड़ नियंत्रण ने उन्हें कोर्ट पर टिकने नहीं दिया। इस तरह की एकतरफा जीत विम्बलडन जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में विरले ही देखी जाती है।
क्ले से ग्रास तक: स्वियातेक का सफर
स्वियातेक को अब तक क्ले कोर्ट स्पेशलिस्ट माना जाता था, खासकर राफेल नडाल की तरह। लेकिन इस बार उन्होंने ग्रास कोर्ट पर भी अपनी बादशाहत साबित कर दी है। अब वे हर प्रमुख सर्फेस पर ग्रैंड स्लैम जीतने वाली चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो चुकी हैं।
जैसे ही स्वियातेक ने मैच का अंतिम पॉइंट जीता, उन्होंने भावुक होकर कोर्ट पर बैठकर जीत का जश्न मनाया। यह क्षण टेनिस प्रेमियों के लिए लंबे समय तक यादगार रहेगा।
उल्लेखनीय है कि महिला प्रोफेशनल टेनिस की शुरुआत 1926 में हुई थी, और 99 वर्षों बाद 2025 में, पोलैंड की किसी महिला खिलाड़ी ने पहली बार विम्बलडन ट्रॉफी उठाई। यह उपलब्धि खुद में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने योग्य है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
पहली मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार, सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरानˈ
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देशˈ
गाँव में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना, युवक पर गंभीर आरोप
दिल के ब्लॉकेज के लिए देसी उपाय: एक अनुभव साझा
न बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाईˈ