औरैया, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस विभाग में तैनात कर्मी के पिता के घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर घुसे चोर
नकदी, जेवरात पार कर ले गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और चाेराें की तलाश शुरू कर दी है।
फफूंद थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने शुक्रवार काे बताया कि द्वारिकापुर गांव निवासी नेकराम तीन दिन पूर्व पुलिस विभाग में कार्यरत
अपने बड़े पुत्र प्रदीप दोहरे जाे हरदोई जिले में 112 में तैनात है, के लखनऊ स्थित घर फैमिली के साथ गया था। शुक्रवार की सुबह 9 बजे लखनऊ से वापस गांव लाैटने पर उन्हाेंने देखा कि घर के मेन गेट के दरवाजे का ताला गायब है और कुंडी खुली है। अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के दरवाजे खुले व कमरे में रखा बड़ा व छोटे बख्शे का ताला टूटे हैं। उन्हाेंने देखा कि बक्शाें में रखा लगभग दो लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं। वहीं घर में कपड़े व अन्य चीजें बिखरी पड़ी हैं। पीड़ित के छोटे बेटे पंकज ने तत्काल 112 पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर थाना पुलिस को जानकारी दी।
इस सूचना पर थाना पुलिस माैके पर पहुंची और चोरी की घटना की जांच की। फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित किए। मामले में पीड़ित ने
लगभग 10 लाख रुपये से ज्यादा का माल चाेरी जाने की बात कही है। चाेराें का सुराग लगाया जा रहा है। फिलहाल अभी तहरीर नहीं मिली है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू, जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक '
हरियाणा : अनंगपुर गांव को बचाने की लड़ाई को केजरीवाल का समर्थन, 13 जुलाई को महापंचायत में 'आप' भेजेगी प्रतिनिधिमंडल
दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 थी तीव्रता
कमबैक करते ही छा गए Jofra Archer, तीसरी ही गेंद पर Yashasvi Jaiswal को दिखा दिया बाहर का रास्ता; VIDEO
बाज़ार बंद होने के बाद अनिल अंबानी की कंपनी पर आया बड़ी राहत वाला अपडेट, अब सोमवार को शेयर प्राइस झूमेंगे