-घायल चोर बोला-साहब जेल में रहकर सीखा वाहन चोरी करना
गौतमबुद्धनगर,04अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले की थाना सेक्टर 24 पुलिस ने रविवार की रात को मेट्रो पिलर के पास मुठभेड़ के दौरान दो ट्रैक्टर चोरों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में एक ट्रैक्टर चोर घायल हो गया है, जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया है। यह लोग खास तौर पर ट्रैक्टर ही चलाते हैं । जो ट्रैक्टर इन के कब्जे से से बरामद हुआ है वह इन्होंने हाल ही में मोदी मॉल के पीछे से चोरी किया था। इस आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह एक आपराधिक मामले में 2016 में जेल गया था वहीं पर वह अन्य चोरों के लिए संपर्क में आ गया और उसने वाहनों को किस तरह चोरी किया जाता है यह सीख लिया। जेल से बाहर आने के बाद ट्रैक्टर व अन्य वाहनों की चोरी करने लगा। नोएडा पुलिस के मुताबिक सेक्टर 24 पुलिस पिलर नंबर 94 के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी । तभी करीब 400 मीटर की दूरी पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिए। दोनों बदमाश ट्रैक्टर पर सवार होकर आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह रुके नहीं बल्कि ट्रैक्टर को सर्विस लेन पर दौड़ने लगे । पुलिस ने पीछा किया और दोनों को घेर लिया। घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब ही फायरिंग की। जिसमें दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी वीरेंद्र कश्यप घायल हो गया जबकि उसके साथी जसवंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जसवंत सिंह मूल रूप से शाहजहांपुर का रहने वाला है।वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह 2016 में जेल गया था। वहीं पर उसने अन्य कैदियों के साथ मिलकर चोरी करने के तरीके सीखे और जेल से बाहर आकर उसने जसवंत सिंह के साथ मिलकर वाहनों की चोरी कर दी ।जो ट्रैक्टर उसे बरामद हुआ है वह उसने मोदी मॉल के पीछे से चोरी किया था। वह लोग पहले रेकी करते हैं उसके बाद वाहन को चुरा लेते हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी यमुना प्रसाद का कहना है कि चोरों से गहन पूछताछ की जा रही है।।इनके कब्जे से तमंचा ,चाकू व कारतूस भी बरामद हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का हुआ निधन, कई दिनों से थे अस्पताल में भर्ती
ट्रंप की धमकी पर भारत के जवाब में कितना दम, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
बर्थ डे स्पेशल: बिना फिल्म स्कूल के, मेहनत और जुनून के बूते कमाया नाम, अभिषेक कपूर बने सफलता की मिसाल
सरकार ने अभी तक राष्ट्रीय मुद्दों को ऊपर नहीं रखा है : उदित राज
ˈबेटी ने इस्लाम छोड़ अपना लिया दूसरा धर्म बौखलाया पिता ले आया पेट्रोल फिर धूं-धूं कर जल उठी लड़की