नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दोपहर बाद नोएडा में रहेंगे। दोनों फेस दो स्थित डिफेंस उत्पाद व ड्रोन बनाने वाली एम फाइबर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी का उद्घाटन करेंगे।
जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री डिफेंस उत्पादों को बनाने वाली कम्पनी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री पहले गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहां से वह हेलीकॉप्टर से नोएडा आएंगे। हेलीपैड से वह करीब दो किमी दूर स्थित कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग से जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना हो जाएंगे। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री का अधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री के आगमन के मद्देनज़र पुलिस ने सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किया है। ढाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी दोनों अतिथिगण के सुरक्षा में तैनात रहेंगे। मुख्यमंत्री और डिफेंस मिनिस्टर के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठके लगातार चल रही है। कल नोएडा में कुछ जगह पर रूट डायवर्जन भी किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
3 खिलाड़ी जिनकी होती थी विराट कोहली से तुलना, लेकिन अब जी रहे हैं गुमनाम जिंदगी
धोखा देने वालों को क्यों बोलते हैं 420? जानें इसके पीछे की रोचक वजह`
Mahindra Thar vs Force Gurkha : डिज़ाइन, आराम और पावर, जानें किसमें है बढ़त
नींद में गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे`
Rajasthan SI Exam Scam: प्रशिक्षु एसआई बिजेंद्र की संलिप्तता से बेनकाब हुआ नकल गिरोह, भर्ती प्रक्रिया पर सवाल