मुर्शिदाबाद, 22 जून (Udaipur Kiran) । जिले में कांदी थाना अंतर्गत मथुरा मोड के पास बहरमपुर-कांदी राज्य सड़क पर रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में चार महिलाओं सहित करीब पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं कांदी महकमा अस्पताल में चल रहा है। इनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
पुलिस के अनुसार 20 तीर्थ यात्रियों का एक दल बीरभूम जिले में स्थित एक मंदिर से पूजा करके से ट्रैक्टर से लौट रहा था। रविवार सुबह तकरीबन 11 मथुरा मोड़ के पास ट्रैक्टर ने सड़क के किनारे खड़े एक डंपर को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर मौके पर ही पलट गया। इस घटना में चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों में बेनू रानी सरकार (45), शंभू सरकार (40) और ललिता सरकार (50) हैं। बाकी दो की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक और घायल मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा थाना के रुकुनपुर इलाके के हैं। हादसे की खबर पीड़ितों के परिजनों को भेज दी गई है। इस हादसे के कारण स्टेट हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया और स्टेट हाईवे पर यातायात सामान्य हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 13 जुलाई 2025 : आज कज्जली तीज, जानें शुभ मुहूर्त का समय
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी, जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरसˈ
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रेमी-प्रेमिका का अनोखा धोखा
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देशˈ
गाँव में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना, युवक पर गंभीर आरोप