अंबिकापुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग के समस्त 06 जिलों से 850 श्रद्धालुओं का दल बुधवार को दोपहर 02:00 बजे विशेष ट्रेन के जरिए अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। उन्होंने सभी यात्री श्रद्धालुओं को सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष निरुपा सिंह, नगर निगम महापौर मंजूषा भगत एवं सभापति हरमिन्दर सिंह टिन्नी, जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्री रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक व्ही.के. उईके ने बताया कि सातवें चरण की इस यात्रा में सरगुजा जिले के 163 श्रद्धालु शामिल हैं। जिसमें नगर निगम अंबिकापुर से 29, नगर पंचायत सीतापुर से 07, नगर पंचायत लखनपुर से 07, जनपद पंचायत अंबिकापुर से 18, लखनपुर से 18, उदयपुर से 18, बतौली से 18, मैनपाट से 14, सीतापुर से 16, लुण्ड्रा से 18 लोग यात्रा पर गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में ननों की ग़िरफ़्तारी, केरल बीजेपी क्यों है परेशान
'सर प्लीज पास कर दो, मेरी शादी होने वाली है' परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट देख शिक्षक हैरान
पूरा हिमाचल प्रदेश गायब हो सकता है… पर्यावरणीय स्थितियों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, सरकार से मांगा जवाब
भगवान ऐसे दोस्त किसी को न दें, वेडिंग गिफ्ट में दी ऐसी चीज,देखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख रहा था पति, बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड