नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र 21 जुलाई सुबह 8 बजे से 23 जुलाई सुबह 8 बजे तक कई मुख्य मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू किए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को एक विस्तृत एडवाइजरी जारी कर आम जनता से इन मार्गों से बचने और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की अपील की है।
ये मार्ग रहेंगे बंद
जी.टी. रोड (अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा तक), सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर तक, आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक, जीटी. रोड से विवेक विहार अंडरपास तक, स्वामी दयानंद मार्ग से केशव चौक की ओर (जीटी रोड दिशा), पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क की ओर जाने वाला मार्ग और केशव चौक से युधिष्ठिर सेतु (आईएसबीटी) तक जीटी. रोड का बायां कैरेजवे।
वैकल्पिक मार्ग -सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन रोड नंबर 56 अंडरपास का उपयोग करें। वहीं आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर जाने के लिए सीमापुरी अंडरपास का इस्तेमाल करें।
-जीटी रोड से विवेक विहार की ओर जाने वाले वाहन अप्सरा बॉर्डर होकर रोड नंबर 56 से जाएं। -स्वामी दयानंद मार्ग से आने-जाने वाले वाहन विकास मार्ग या एनएच-9 का उपयोग करें।
-पुस्ता रोड की ट्रैफिक एनएच-9 या रिंग रोड का रास्ता अपना सकती है।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान इन प्रतिबंधित मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि सभी यात्रियों की यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
4 बच्चों की मां पर फिसला शख्स का दिल, कर ली शादी, अब हुआ ऐसा हाल, वीडियो वायरल`
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 'बलूचिस्तान ऑनर किलिंग' पर स्थगन प्रस्ताव
Rajasthan: धनखड़ के इस्तीफे के बाद डोटासरा ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- सच बोलना बीजेपी को गुजरा नागवार
विपक्ष का एसआईआर के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन
2 रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म, नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो`