औरैया, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । अयाना थाना के गांव महेवा में प्रेमी के घर रह रही किशोरी की इलाज के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। प्रेमी व उसके परिजन की ओर से गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में बुधवार को पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार ने टीम के साथ जैनपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर महेवा निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि अजीतमल कोतवाली के एक गांव निवासी महिला ने अयाना थाना में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि बटपुरा महेवा निवासी अमित व गौरव उसकी 16 वर्षीय बेटी को बहला कर ले गए थे। बेटी के मिलने के बाद आरोपी 21 अक्टूबर 2024 की सुबह 10 बजे बेटी को दोबारा बहला कर ले गए। उसकी बेटी अमित कुमार, गौरव, उसके परिवार के चरन सिंह, मुलायम सिंह, नीलू देवी, श्रीकृष्ण के कब्जे में रही। बेटी ने कई बार फोन कर बताया कि आरोपी उसको बंधक बनाए हैं और मारपीट करते हैं। 20 जुलाई को उसे गांव के लोगों ने बेटी की हत्या किए जाने व अंतिम संस्कार करने की जानकारी दी। इस पर वह पुलिस लेकर महेवा पहुंची। पुलिस ने चिता से अधजला शव उठा कर अंतिम संस्कार किया था।
अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
आखिर कौन हैं एन जगदीशन, जिसे इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में मिली जगह, ऋषभ पंत से कम नहीं है उनके तेवर
अंशुल कंबोज ने दिया अंग्रेज बल्लेबाज को कभी ना भूलने वाला दर्द... पहला विकेट लिया तो कैसे मचा बवाल?
Asia Cup 2025: खिताब के लिए टकराएंगी 6 टीमें, दो बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान; जानें टूर्नामेंट से जुड़ी A To Z जानकारी
आर्थिक संकट से परेशान व्यक्ति ने परिवार को मौत की नींद सुलाकर की आत्महत्या
तुलसीराम ने समाज के लिए साइकिल यात्रा से दिया नशामुक्ति का संदेश