-प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर प्रदेश भर में युवा मोर्चा ने किया पुतला दहन
रायपुर 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा के नेतृत्व में साेमवार काे राजधानी रायपुर के मेकाहारा चौक पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका। बिहार के दरभंगा में जिस प्रकार से भरे मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि स्वर्गीय माता जी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकारिहा ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणियां करते रहे है और हर बार देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साथ दिया है और कांग्रेस के भ्रम में न आकर देश के सच्चे सेवक के साथ खड़े है। लेकिन बिहार के दंरभंगा में भरे मंच से कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा राहुल गांधी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता जी पर अमर्यादित टिप्पणी की गई वह बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रायपुर शहर जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, महामंत्री सत्यम दुवा, अकबर अली, अमित मैशरी, गोविंदा गुप्ता, अर्पित सूर्यवंशी, राहुल राय सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
गुजरात में भारी बारिश का अनुमान, कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल, कई बैठकों में लेंगे हिस्सा
Yamuna River water level Live: दिल्ली की दहलीज पर बाढ़, हथिनीकुंड, ओखला और वजीराबाद बैराज से देर रात छोड़ा 3.3 लाख क्यूसेक पानी
`'पटियाला` पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत
पॉलिटेक्निक कॉलेज खरगोन में आज युवा संगम का आयोजन