सिलीगुड़ी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गाड़ियों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 14 गाड़ियां बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम सोमनाथ मुखर्जी, पप्पू झा, नितिन प्रधान और राज है। इसमें कोलकाता निवासी सोमनाथ मुखर्जी मास्टरमाइंड है। प्रधान नगर थाना प्रभारी बीडी सरकार ने रविवार को पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से इसकी जानकारी दी।
बीडी सरकार ने बताया कि गत चार तारीख को एक गाड़ी चोरी का मामला थाने में दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान सोमनाथ मुखर्जी को सिलीगुड़ी के समर नगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित ट्रैवल एजेंसियों से किराये पर गाड़ी लेकर अथराइजेशन लेटर की मदद से किसी गाड़ी को बिक्री और मोटी रकम लेकर गिरवी रख देता था। उसने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह ट्रैवल एजेंसी की गाड़ी ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से किराए पर लेता था। उसके बाद वह अपने साथी पप्पू, नीतिन और राज की मदद से गाड़ियों को बेचता या गिरवी रखता था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उसके बयान के आधार पर लगातार छापेमारी कर कुल 14 महंगी गाड़ियां बरामद किया गया।
पता चला है कि यह गिरोह अब तक 80 से ज्यादा गाड़ियां दूसरे राज्य और नेपाल में बेच चुका है। गिरफ्तार आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 7 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल द्वादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!