नई दिल्ली, 27 मई . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. युनिट ने लंबे समय से फरार चल रहे ड्रग तस्कर विजय उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया है.
क्राइम ब्रांच की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि ऑपरेशन की शुरुआत इस साल 5 जनवरी को दिलशाद गार्डन से हुई थी. यहां लल्ला बाबू को 502 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया. जांच में पता चला कि लल्ला नशा विजय और जितेश को सप्लाई कर रहा था. जितेश को गिरफ्तार करने पर उसके पास से 125 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. वहीं विजय मौके से फरार हो गया.
जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने गिरोह के मुख्य स्रोत निजामुद्दीन उर्फ निजाम को दबोचा और विजय की आई-20 कार से 99 ग्राम हेरोइन बरामद की . विजय के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर नंद नगरी क्षेत्र से विजय उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया गया.
जांच में पता चला कि वे नंद नगरी थाने का घोषित बदमाश है. उसके खिलाफ हत्या, झपटमारी, मादक पदार्थ अधिनियम और आबकारी अधिनियम सहित करीब 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं. डीसीपी के अनुसार विजय का पूरा परिवार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसके भाई भी घोषित अपराधी हैं.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
Mango Matcha Recipe : गर्मियों में ट्रेंड कर रहा है यह अनोखा और रिफ्रेशिंग ड्रिंक
Modi Cabinet Decisions : खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ी, किसानों के लिए ब्याज सहायता योजना को मंजूरी, जानिए मोदी कैबिनेट के अन्य फैसले
विश्व में खसरा का संक्रमण क्यों बढ़ रहा है?
रेवाड़ी के गांव बोडिया कमालपुर में लगा मेगा लीगल सर्विस कैंप
फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार