नई दिल्ली, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आज मथुरा में यूको बैंक की कोतवाली रोड शाखा की वरिष्ठ प्रबंधक प्रमुख गरिमा सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उन पर एक करोड़ रुपये के लोन की एवज में चार लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है।
सीबीआई के अनुसार, शिकायतकर्ता की फर्म को बैंक से एक करोड़ रुपये का सीसी लोन स्वीकृत हुआ था, लेकिन 90 लाख रुपये ही जारी किए गए। शेष 10 लाख रुपये शाखा प्रमुख ने रोक लिए और अवैध लाभ लेने की नीयत से दबाव बनाया।
जब शिकायतकर्ता का बेटा बैंक पहुंचा तो शाखा प्रमुख ने लोन की रकम जारी करने के बदले चार लाख रुपये रिश्वत मांगी। यह राशि कुल लोन का चार प्रतिशत बताई गई।
सीबीआई ने आज मामला दर्ज किया और जाल बिछाकर कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने आरोपी को उसके एक निजी सहयोगी के साथ दो लाख रुपये की पहली किस्त लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
पाचन से लेकर इम्यूनिटी तक, अदरक पानी है रामबाण उपाय
RBSE: 10वीं और 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा के परिणाम इस दिन हो सकते हैं जारी, देख सकते हैं आप भी यहां
छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों का तांडव! दो ग्रामीणों की बेरहमी से की हत्या, इस साल अब तक 35 लोगों की गई जान
Jokes: ताऊ इलाज़ करवाने हॉस्पिटल गए, नर्स: लम्बी साँस लो, ताऊ ने लम्बी सांस ली, नर्स: कैसा महसूस हो रहा है.... पढ़ें आगे
लोग` आपको बौना या ठिंगना बोलकर चिढा़ते है तो चिंता ना करे, बन जाइये लम्बू जी बस ये चीज़े खाएँ