प्रयागराज, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नवाबगंज थाना क्षेत्र में घरिखुगलापुर गांव समीप गुरुवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चिकित्सक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने परिवार को खबर दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि नवाबगंज के कुढ़ा गांव निवासी कृष्ण चन्द्र 34 वर्ष पुत्र संतोष कुमार गुरुवार रात मोटरसाइकिल से कौड़िहार स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपने घर के लिए लौटा था। रास्ते में घरिखुगलापुर गांव के समीप किसी वाहन की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने हादसे की सूचना परिवार को दी। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सरकारी आवास खाली किया, दिल्ली में अभय चौटाला के फार्महाउस में हुए शिफ्ट
`क्या` बियर पीने से पथरी बाहर निकल जाती है? जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
संजू सैमसन या जितेश शर्मा? आकाश चोपड़ा ने एशिया कप 2025 के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को बताया अपनी पसंद
ये` है बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बजट 60 करोड़…..कमाई हुई सिर्फ 60 हजार कर्ज में डूब गए प्रोड्यूसर
29 साल के महाआर्यमन सिंधिया बने MPCA के सबसे युवा अध्यक्ष, पढ़ें बड़ी खबर