जौनपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । इन दिनों रात के समय गांवों में उड़ते ड्रोन दहशत फैला रहे हैं। लोग रात के समय उड़ने वाले ड्रोन की वीडियो बनाकर एक दूसरे के पास भेजकर उसके बारे में चर्चा कर रहे हैं। गांव के लोग लाठियां लेकर रात भर पहरा दे रहे हैं और अपने घरों की निगरानी कर रहे हैं।
मुख्य रूप से यह मामला मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के बदौवां गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।इसकी जानकारी ग्रामीणों ने लिखित रूप से भी जिले के आला अधिकारियों को दी है।
बीते रविवार से बदौवां गांव में रात के समय ड्रोन दिखाई देते हैं। लोग वीडियो शूट कर रहे हैं। इस दौरान शोर-शराबा मचता है और गांव के लोग ड्रोन की ओर दौड़ते भी हैं, लेकिन फिर अचानक यह ड्रोन गायब हो जाते हैं। कुछ दिन पूर्व एक ही रात में गांव के तीन घरों में बड़ी चोरियां हुई थी। जिसका खुलासा करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही। चोरी की घटना के वाद गांव में अब ड्रोन ने दहशत फैला रखा है। कमोवेश यही हाल शहर मुख्यालय के पर भी कुछ इलाकों में रात में तो कही देर शाम ही ड्रोन कैमरे उड़ते नजर आ रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन ने पहले से ड्रोन कैमरे उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिया कि कोई भी ड्रोन कैमरे उड़ाने से पहले इसकी जानकारी देते हुए परमीशन लेगा।
वहीं इस मामले में जानकारी लेने पर बुधवार को एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र मड़ियाहूं के गांव बड़ौवां में पिछले दो तीन दिनों में रात्रि के समय ड्रोन उड़ने की शिकायत मिली है। इसके लिए स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा सीओ मड़ियाहूं को भी निर्देशित किया गया है। साथ ही यह भी विदित हुआ है कि जनपद के अन्य क्षेत्र में भी इस तरह की शिकायत मिली है तथा उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में पूर्व में भी इस तरह की शिकायतें आयी थी।
इसके दृष्टिगत सभी सीओ व थाना प्रभारियों को रात्रि गस्त तथा सतर्कता बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने सभी से अपील किया है कि इस तरह की कोई वस्तु दिखाई दे तो तुरंत 112 को फोन कर पुलिस को बताएं। इस पर त्वरित कार्रवाई किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारेˈ स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहतीˈ है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप
100 रोटी 6 देसी मुर्गे 10 लीटर दूध अकेले चट करˈ जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
डेब्यू किया और अब बैन का खतरा... ऐसा बॉलिंग एक्शन कि शुरू होते ही खत्म हो जाएगा इस गेंदबाज का करियर
गाजा सिटी पर कब्जे के लिए इजरायल का सैन्य अभियान शुरू, बाहरी इलाकों पर किया नियंत्रण, 80000 रिजर्व सैनिक बुलाए जाएंगे