नई दिल्ली, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट ने सार्वजनिक शौचालयों के जर्जर हालत पर दिल्ली नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को फटकार लगाई है। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली के नगर निकायों की ओर से सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव में असंवेदनशीलता बरती जा रही है।
एनजीओ जन सेवा वेलफेयर सोसायटी ने दायर याचिका में दिल्ली के सभी सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव पर चिंता व्यक्त की है। याचिका में सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई, साफ पानी और बिजली की दयनीय हालत पर कोर्ट का ध्यान खींचा गया है।
कोर्ट के पहले के आदेश के बाद नगर निकायों ने सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने नगर निकायों की ओर से पेश स्टेटस रिपोर्ट में से सार्वजनिक शौचालयों के कुछ फोटोग्राफ को दिखाया। तब कोर्ट ने कहा कि इन शौचालयों को रखरखाव की प्राथमिक जिम्मेदारी नगर निकायों की है। सभी नगर निकायों की स्थापना करते समय विधायिका ने सार्वजनिक हित का ध्यान रखा था, लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि नगर निकाय अपनी भूमिका निभाने में नाकाम रहे हैं।
कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों की खराब स्थिति का सबसे बुरा खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता है। ऐसे में सार्वजनिक शौचालयों के बेहतर रखरखाव के लिए नगर निकायों की ओर से उच्चस्तरीय योजना बनाने की जरुरत है। इसके लिए नगर निकाय विशेषज्ञों की मदद ले सकते हैं।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like
आज का मेष राशिफल, 5 जुलाई 2025 : किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभा सकते हैं, नया काम शुरू कर सकते हैं
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 5 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल दशमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
क्या है शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी और उनके कुत्ते सिम्बा की कहानी?
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला