हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबाल चैंपियनशिप में देहरादून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता।
रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला देहरादून और टेहरी के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में देहरादून की टीम ने 57-45 से जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम की। बालिका वर्ग का फाइनल मैच नैनीताल और देहरादून के बीच हुआ। इस मैच में भी देहरादून की टीम ने 39-19 के स्कोर के साथ नैनीताल को हराकर शानदार जीत दर्ज की।समापन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जिस तरह इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है,वह उत्तराखंड के लिए एक अच्छा संकेत है। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल में उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की और कहा कि यह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने का प्रयास करेगी। श्री उनियाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की खेल के प्रति सकारात्मक सोच की भी सराहना की।पुरस्कार वितरण समारोह में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर, दर्जाधारी मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, मेयर प्रतिनिधि सुभाष चंद्र शामिल थे। इसके अतिरिक्त, बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ललित नैयर, जिला चेयरमैन रवि बजाज, मनदीप ग्रेवाल, विकास तिवारी, मयंक शर्मा, प्रेस क्लब के महामंत्री दीपक मिश्रा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मजेदार जोक्स: मैं घर छोड़कर जा रही हूँ
अपनों से बिछड़ने का दर्द और मिलने की खुशी, पाली पुलिस बनी देवदूत
एशिया कप 2025: खिताब बचाने बिहार पहुँची कोरिया हॉकी टीम
डॉक्यूमेंट्री में जानिए 300 साल पुराने सिटी पैलेस जयपुर का इतिहास, जिसे देखे बिना अधूरी मानी जाती है गुलाबी नगरी की यात्रा
Jokes: गुरुजी : ऐसा कौन सा स्तनधारी प्राणी है, जो आकाश मे उडता है , पर जमीन पर ही बच्चे को जन्म देता है ? पढ़ें आगे..