जयपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पिंकसिटी प्रेस क्लब के 34वें स्थापना दिवस समारोह का Saturday को विधायक गोपाल शर्मा, पूर्व आईएएस पवन अरोड़ा एवं महात्मा गांधी हॉस्पिटल के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र पारीक, क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, क्लब महासचिव मुकेश चौधरी ने लाइट डेकोरेशन स्वीच ऑन कर शुभारम्भ किया. साथ ही फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने अतिथि विधायक गोपाल शर्मा एवं पवन अरोड़ा को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.
इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा एवं पवन अरोड़ा ने प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी एवं क्लब सदस्यों को स्थापना दिवस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी.
क्लब उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य निखलेश शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, अनिता शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर एवं विकास आर्य ने विधायक गोपाल शर्मा एवं फर्स्ट इण्डिया सीईओ पवन अरोड़ा और महात्मा गांधी हॉस्पिटल के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र चौधरी को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया.
इस अवसर पर सबरंग संस्था की कलाकार चुनमुन शर्मा ने एक दन्ताय गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. कलाकार प्रकाश एवं शिल्पी शर्मा ने देवर भाभी की नोक-जोक पर अपनी विशेष प्रस्तुति दी. शालू सागर ने भवाई नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी. आओ जी आओ म्हारा हिवडेरा पावणा…….,चरी नृत्य, ओर रंग दे म्हाने ओर रंग दे समुहिक नृत्य, नृत्य पिया आओ तो मनरेडी बात करल्या, हिबडा से दूर मत जा लगजावे तावड़िया, 11 मटके सर पर रख कांच के गिलास पर चलकर नृत्य सहित अनेक Rajasthanी लोकनृत्योें की प्रस्तुति दी गई. प्रेस क्लब में नेशनल पार्क केवलादेव (घना) का सेल्फी पाइंट आकृर्षण का केन्द्र रहा.
23 अक्टूबर को सायं 6.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम और 24 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11.30 बजे सम्मान समारोह में लाईफ टाइम अचीवमेन्ट, बेस्ट प्रिण्ट एण्ड इलैक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर, फोटो जर्नलिस्ट, कैमरामैन एवं विशेष सम्मान किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
IND vs AUS 1st ODI Highlights: कप्तानी, बैटिंग में फेल शुभमन गिल, विराट कोहली-रोहित शर्मा का भी बुरा हाल, यूं ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में रौंदा
टिकट विवाद को लेकर महागठबंधन हजार टुकड़ों में टूटा : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने तोड़ा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड? 176.5 की स्पीड की गेंद पर बवाल... मैच शुरू होते ही ये क्या हुआ?
अमेरिका के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन
2026 Hyundai Venue होगी और भी एडवांस! ADAS, डुअल स्क्रीन के साथ होगी कई नए फीचर्स से लैस