पटना, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । पटना के दानापुर में सगुना- खगाैल राेड में बुधवार दाेपहर एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गयी।
आग कॉम्पलेक्स के चौथे तल्ले पर माैजूद सैईलूम रेस्टोरेंट में लगी है। इसके नीचे तल्ले पर जुडयाे का शोरूम है और काेंचिग सेन्टर भी इस कॉम्पलेक्स में चलाये जाते है।
अगलगी की घटना के बाद कॉम्पलेक्स में माैजूद लाेगाें के बीच अफरा-तफरी मच गयी। आग रेस्टोरेंट के कीचन से लगने बात कही जा रही है। आग लगने के बाद रेस्टाेरेंट में मौजूद कर्मियाें ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामक विभाग के डीएसपी मनोज कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हाइड्रोलिक मशीन की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कराया। घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने रेस्टोरेंट में लगी आग को पूरी तरह बुझा दिया।
स्थानीय लाेगाें के अनुसार घटना के वक्त कई लाेग रेस्टोरेंट और कॉम्पलेक्समे फंसे हुए थे।दमकल की टीम ने आग पर काबू पाते हुए लाेगाें काे सुरक्षित निकाल लिया।
अग्निशामक डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
Bihar News : 'ब्राह्मणों का आना मना है', गांव में बोर्ड का खुल गया राज, यूट्यूबर की घिनौनी करतूत का खुलासा
पीएम मोदी को इस देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
03 जुलाई गुरुवार का दिन इन 4 राशियों पर होगा मेहरबान, बदल जायेंगे तेवर सारी परेशानी होगी ख़त्म
राजस्थान में बारिश का दौर, उमस और गर्मी से मिली राहत
राजस्थान में शराब प्रेमियों के लिए नया अनुभव, 48 'मॉडल शराब दुकानें' खोली जाएंगी