Next Story
Newszop

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, देशविरोधी टिप्पणियां, जांच में जुटी साइबर टीम

Send Push

शिमला, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला (एचपीयू) की आधिकारिक वेबसाइट को सोमवार शाम अज्ञात हैकर्स ने हैक कर लिया। वेबसाइट खोलते ही स्क्रीन पर पाकिस्तान के समर्थन और भारत विरोधी नारे दिखाई देने लगे। इस घटना से पूरे विश्वविद्यालय परिसर और छात्रों-शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

साइबर अपराधियों की इस हरकत के बाद प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए वेबसाइट को तुरंत मेंटेनेंस मोड पर डाल दिया और इसकी जानकारी साइबर क्राइम सेल को दी। शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम सेल की टीम सक्रिय हो गई और जांच शुरू कर दी गई है।

हालांकि कुछ देर बाद वेबसाइट से पाकिस्तान समर्थित स्लोगन हटा दिए गए लेकिन अब भी वेबसाइट सामान्य रूप से काम नहीं कर रही है। साइट को फिलहाल मेंटेनेंस मोड पर रखा गया है।

इस घटना से छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय राजधानी शिमला के उपनगर समरहिल में स्थित है। यहां इस समय पीजी डिग्री कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है और काउंसलिंग की तिथि, मेरिट लिस्ट जैसी तमाम जरूरी सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड की जा रही थीं। साइट हैक होने के कारण प्रदेश भर के हजारों छात्रों को जरूरी जानकारी समय पर नहीं मिल पाई।

एचपीयू की वेबसाइट पर छात्र रोजाना जानकारी के लिए निर्भर रहते हैं चाहे वह कक्षा शेड्यूल हो, प्रवेश से जुड़ी सूचना हो या नए सत्र की तैयारी। ऐसे में वेबसाइट के हैक होने से छात्रों की चिंता बढ़ गई है।

सतर्कता से की जा रही जांच

इस हैकिंग पर साइबर क्राइम के डीआईजी मोहित चावला ने बताया कि इस गंभीर मामले की पूरी सतर्कता से जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वेबसाइट पर आपतिजनक सामग्री अपलोड की गई थी। मामले की पूरी सतर्कता के साथ जांच की जा रही है।

मंगलवार को पहुंचेगी साइबर कमांडो टीम

सोमवार शाम को ही शिमला की साइबर सेल टीम ने विश्वविद्यालय पहुंचकर जरूरी जानकारियां जुटा ली हैं। अब मंगलवार को एक विशेष साइबर कमांडो टीम विश्वविद्यालय का दौरा करेगी। यह टीम तकनीकी दृष्टि से गहराई में जाकर जांच करेगी कि हमला कहां से हुआ और इसके पीछे कौन है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now