नई दिल्ली, 25 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर-पश्चिम जिले के केशवपुरम थाना पुलिस ने एक आइसक्रीम पार्लर में हुई लूट की वारदात में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। वारदात के दौरान लूटा गया आई फोन, नकदी, वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि यह घटना 19 जून की रात लगभग 11 बजे की है, जब त्रिनगर स्थित तालाब रोड पर रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र मुक्ता सिंह अपनी दुकान “मुकुट कुल्फी वाले” को बंद कर रहे थे। उसी दौरान दो युवक कैप और मास्क पहने हुए दुकान में घुस आए। एक ने चाकू दिखाकर उन्हें धमकाया और जबरन बैठा दिया। दूसरे युवक ने दुकान के गल्ले से करीब 43,000 की नकदी, फ्रिज से कुछ कुल्फियां और एक आई फोन 11 लूट लिया। वारदात के बाद दोनों लुटेरे बाहर खड़ी एक काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीसरे साथी के साथ फरार हो गए।
इस वारदात को लेकर थाना केशवपुरम थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की और अपराधियों के भागने के रास्ते को ट्रेस किया।
स्थानीय सूचना तंत्र सक्रिय किया गया और लगातार प्रयासों के बाद तीनों आरोपितों की पहचान कर रामपुरा अंडरपास के पास जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपितों ने कबूल किया कि उनका मकसद हरिद्वार कांवड़ यात्रा के लिए खर्च जुटाना था। लेकिन लूट में उम्मीद से कम पैसा मिला। कांवड़ यात्रा का प्लान छोड़ दिया गया और जो नकदी मिली, वह क्लबों और मौज-मस्ती में खर्च कर दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
Liquor sell in Delhi: शराब बेचकर 'मालामाल' हो गई दिल्ली सरकार, बंपर कमाई से इतना बढ़ गया रेवेन्यू
मुगलों से बचने के लिए हिंदु महिलाएं पहनती थी ये चीज, डर के मारे मुगल छूते तक नहीं थेˈ
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए मोतिहारी के छात्र ने बनाया राममंदिर का माॅडल
केएल राहुल का खुलासा... दर्द से तड़प रहे थे ऋषभ पंत, बल्ला नहीं पकड़ पा रहे थे, फिर भी देश के लिए खड़े रहे
पेशाब के रंग में बदलाव: जानें इसके कारण और उपाय