Next Story
Newszop

राष्ट्रीय महिला आयोग अहमदाबाद में आयोजित करेगा जनसुनवाई का कार्यक्रम

Send Push

नई दिल्ली, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

“राष्ट्रीय महिला आयोग- आपके द्वार” के तहत इस बार महिला जन सुनवाई का आयोजन अहमदाबाद में करेगा। इस जन सुनवाई का उद्देश्य महिलाओं से संबंधित लंबित मामलों का समाधान करना तथा यथासंभव सभी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करना है।

यह जन सुनवाई 03 जुलाई, को दोपहर 12 बजे से अहमदाबाद में स्थित स्टेट गेस्ट हाउस के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर उपस्थित रहेंगी। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित इन दोनों जन सुनवाई में संबन्धित जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे, जिससे महिलाओं से संबंधित मुद्दों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

मंगलवार को आयोग ने जानकारी दी कि

एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विजया रहाटकर गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एवं राज्य के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर, राज्य मे महिलाओं से संबन्धित अपराध व उनके निस्तारण पर बात करेंगी। विजया रहाटकर अहमदाबाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगी। इस कार्यक्रम के अभिन्न अंग के रूप में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम (पोश) के अंतर्गत स्थानीय समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। आयोग द्वारा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान में महिलायें अधिक से अधिक उद्यमी बनें, वे न सिर्फ अपने लिए रोजगार अर्जित करें, साथ ही दूसरे लोगों को भी रोजगार दें, इस दिशा मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Loving Newspoint? Download the app now