बागपत, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में 11 माह के बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शनिवार को 11 माह का बच्चा अचानक गायब हो गया था जिसका शव रविवार को बेड के अंदर मिला।
ग्रामीणाें के मुताबिक, मदरसे के मौलवी ने एक किशोरी की पिटाई कर दी थी। शनिवार को मौलवी के रिश्तेदार शहजाद का बेटा खेलते समय किशोरी के पास पहुंच गया। मौलवी की पिटाई से बचाने के लिए किशोरी ने बच्चे को कमरे में रखे बेड के अंदर छिपा दिया। रविवार सुबह जब बेड खोला गया तो मासूम का शव मिला। सूचना पर छपरौली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। छपरौली थाना प्रभारी ने बताया किे बच्चे के परिजन बच्चे को सपुर्दखाक करने में लगे हुए हैं। उनकी तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
भूख में कमी को न लें हल्के में, ये हो सकते हैं छुपे हुए रोगों के संकेत
विक्रम सोलर IPO: प्राइस बैंड 315-332 रुपये, GMP 20%, 19 अगस्त से खुलेगा, निवेश के पहले जानें 10 खास बातें
नहाने के बाद छोटी हो जाती है लड़कियों की येˈ चीज़! 99% लोग नहीं जानते जवाब आपका 7वां जन्म भी कम पड़ जाएगा
शरीर दे रहा है दिल की बीमारी के संकेत, पहचानिए हार्ट वीकनेस के शुरुआती लक्षण
'यूक्रेन को क्राइमिया वापस नहीं मिलेगा'-ज़ेलेंस्की के साथ बैठक से पहले बोले ट्रंप